BITCOIN:7 things you should know about Bitcoin - Jaane Sab kuch

Breaking

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

BITCOIN:7 things you should know about Bitcoin

नमस्कार दोस्तों,आजकल  BITCOIN नाम आपके बहुत सुनने में आ रहा होगा,मगर क्या वाकई में आप जानते हैं की क्या है यह ,अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह article आप के लिए ही है,तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बिटकॉइन के बारे में और जानेंगे इसके बारे में 7 महत्वपूर्ण जानकारी |
7 things you should know about Bitcoin

BITCOIN क्या है ?

यह एक वर्चुअल मुद्रा है जिसे ऑनलाइन खरीद आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है,इसे आप डिजिटल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं |यह डिजिटल मुद्रा किसी देश की केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित नहीं होती है,इसे ऑनलाइन  भुगतान के लिए बनाया गया है,इस मुद्रा को कोई सरकार या authority या बैंक कंट्रोल नहीं करती है |

इसका प्रतीक क्या है ?

बिटकॉइन का प्रतीक BTC होता है और इसकी छोटी इकाई सतोशी का प्रतीक  0.00000001BTC होता है |

आखिर क्यों इतनी प्रचलित हो रही है यह मुद्रा ?

BITCOIN इतनी प्रचलित इसलिए हो रही है क्यूंकि इसकी value लगातार बढ़ रही है जो की लाखों रुपयों की हो गयी है और लोग इसमें इन्वेस्ट भी कर रहे हैं और यह मुद्रा share market की तरह इस्तेमाल की जा रही है|

7 महत्वपूर्ण जानकारियां 

यह वर्तमान में बहुत ही प्रचलित मुद्रा बनती जा रही है,तो चलिए जानते हैं इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीज़ें-

1.बिटकॉइन का आविष्कार 

इस का आविष्कार satoshi Nakamoto द्वारा 2008-09 में किया गया था,इसका प्रमाण एक मेलिंग लिस्ट में 2009 में दिया गया था,परन्तु 2010 में satoshi Nakamoto ने बीच में ही बिटकॉइन का काम छोड़ दिया था इसलिए इसके डेवलपर की identity के बारे में कोई पक्की जानकारी नही है |


2.बिटकॉइन की कीमत 

आप सभी इतनी चर्चित मुद्रा की कीमत अवश्य जानना चाहते होंगे,1 बिटकॉइन की कीमत दिसम्बर 2017 के मुताबिक हम आपको कुछ मुद्राओ से compare कराएँगे,

1 BITCOIN = 13863 US Dollar
1 BITCOIN = 892862 Indian Rupee

बिटकॉइन की कीमत

3.सको कहाँ स्टोर करते हैं 

इस मुद्रा को हमें Bitcoin wallet में स्टोर करना पड़ता है,इसमें आप अकाउंट बनाकर इसे स्टोर कर सकते हैं |अमेरिका के 2 भाई cameron और tyler winklevoss दुनिया के सबसे पहले Bitcoin Billionaires माने गए हैं |

4.बिटकॉइन का इस्तेमाल 

इससे आप कोई भी सामान खरीद सकते है जैसे खाने-पीने का सामान(pizza),इलेक्ट्रॉनिक आइटम,आप इसे इन्वेस्ट कर सकते हैं,और आप इसे wallet से ट्रान्सफर भी करा सकते हैं |इसके लेन-देन के लिए Bitcoin Address की आवश्यकता पड़ती है | 

5.बिटकॉइन और  सतोशी

इस मुद्रा की एक छोटी इकाई है जिसका नाम है  सतोशी,1 BITCOIN में 10 करोड़ सतोशी होते हैं यानि 10 करोड़  सतोशी मिलकर 1 बिटकॉइन बनाते हैं जब भी आप माइनिंग करते है तो कई  सतोशी मिल-मिल कर बिटकॉइन बनाते हैं |


6.बिटकॉइन माइनिंग

हर देश में नोट छपने की लिमिट होती है ठीक वैसे ही इस डिजिटल मुद्रा की भी एक लिमिट है जो की 21 मिलियन है |
नये  BITCOIN  हम इसकी माइनिंग के जरिये पा सकते हैं,माइनिंग के लिए हमें हाई पॉवर कंप्यूटर और प्रोसेसर चाहिए होता है,बिटकॉइन माइन करने में बहुत ही ज्यादा बिजली खपती है |अगर आप भी इस मुद्रा को माइन करना चाहते हैं तो एक हाई प्रोसेसर वाला कंप्यूटर लगाकर माइन कर सकते हैं |

7.बिटकॉइन के नुक्सान

1.BITCOIN  मुद्रा कोई भी आर्गेनाईजेशन control नही करती है इसलिए इसके दाम घट-बढ़ सकते हैं जो की इन्वेस्टर्स के लिए हानिकारक होता है|
2.आजकल कुछ लोग इस डिजिटल मुद्रा का हैकिंग,आदि में गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जो की बिलकुल गलत है |
3.अगर आपका BITCOIN का अकाउंट हैक हो जाता है तो आप किसी भी authority से इसकी वापसी की अपील नही कर सकते हैं क्युकी इसे कोई भी authority कंट्रोल नही करती है |



डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ साथ नई-नई चीज़े लांच हो रही है और यह भी नयी टेक्नोलॉजी के हिसाब से मुद्रा की एक डिजिटल फॉर्म है पर इस को हैंडल करने के लिए कोई authority ना होने की वजह से इसके दुरूपयोग भी बहुत हो रहे है | अतः हमें इस का इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूर बरतनी चाहिए |

तो दोस्तों आप जान चुके हैं की क्या है BITCOIN और इस के बारे में 7 महत्वपूर्ण जानकारियाँ,हमें इससे क्या नुक्सान है और क्या फायदे हैं,अगर आपको इस article से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में COMMENT करना ना भूलें तथा इसकी जानकारी अन्य लोगों तक इस पोस्ट को share करके पहुंचाएं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें