इस डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत ही अहमियत रखता है इसलिए समय-समय पर बहतर टेक्नोलॉजी लाना ज़रूरी है | आजकल हर कोई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास चाहता है इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए ENGINEERS और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड लोग नेटवर्किंग का विकास करते हुए 5G लांच करने की तैयारी कर रहे हैं | 5G नेटवर्क आने वाले समय में 4G को PROCEED करेगा |
5G CELLULAR MOBILE COMMUNICATION का लेटेस्ट दौर है जिससे इंटरनेट की स्पीड और ट्रांसमिशन में बदलाव आएगा | 5G के आने से इंटरनेट की स्पीड में बढ़ोतरी होगी व् इससे DATA RATES में बढ़ोतरी होगी और DEVICE CONNECTIVITY बढ़ेगी |
5G से स्पीड में बढ़ोतरी
5G में लगभग 10 Gbit /s स्पीड होगी जो DIGITAL WORLD में एक नया REVOLUTION ला देगी | यह 4G LTE का 100 गुना है | इससे RESPONSE TIME 1millisecond हो जायेगा जो अभी 4G में 30-70millisecond है ,इससे कुछ भी INFORMATION एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाएगी और जल्दी भी पहुंचेगी |
SOURCE :WIKIPEDIA |
5G के फायदे
इससे मोबाइल उपभोगताओं में भी बढ़ोतरी हो सकेगी और इंटरनेट सुविधा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगी |
तो दोस्तों यह थी 5G के बारे में छोटी सी जानकारी जिस से आपको इसके बारे में आसानी से समझ में आ गया होगा और आप अपने मित्रों को और घर के लोगो को भी इसकी जानकारी आसानी से दे सकते हैं | अगर आपको कोई टेक्नोलॉजी से रिलेटेड प्रोजेक्ट बनाना है तो भी आप इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं |
दोस्तों यह पोस्ट थी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 5G के ऊपर,आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी तो ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़े और शेयर करें |अगर आपको कोई भी topic पर पोस्ट लिखवानी है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बताइये या कोई भी सुझाव हो तो हमें COMMENT कर अवश्य बताये |
5G सेवा भारत में शुरू करना GAME CHANGING साबित होगा | कई भारतीय कंपनियां इस नए NETWORK को लेकर नए नए प्लान्स लाएंगी और इससे कस्टमर्स तो फायदा ही होगा जैसे 4G में हुआ था |
5G हैंडसेट्स
5G टेक्नोलॉजी के लिए हम 4G हैंडसेट्स से काम नहीं चला सकते हैं | इसके लिए हमें 5G टेक्नोलॉजी से updated हैंडसेट्स ही चाहिए होंगे | चर्चाएं है की 5G हैंडसेट्स सबसे पहले SAMSUNG,HUAWEI,HONOR,APPLE,ONEPLUS आदि कंपनियां ला सकती हैं |5G लाने वाली कम्पनीयां
इसको लाने के लिए अंतरष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां जुटी हुई हैं,यह मोबाइल कम्पनी,चिप बनाने वाली कंपनी,INFRASTUCTURE वाली कंपनी आदि हैं जैसे -Huawei,Intel,ITT,Samsung,Qualcom,Cisco,Ericsson,Nokia,ZTE,etc.
5G के खिलाफ क्यों हैं कुछ लोग
यह टेक्नोलॉजी क्रांति ला सकती है पर फिर भी कुछ लोगो द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है | विरोध करने वाले लोगो का कहना है की 5G टेक्नोलॉजी के आने से DEVICES का भी विस्तार होगा जिससे रेडिएशन भी ज़्यादा होगा जो की लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है जिससे कई घातक बीमारियां हो सकती हैं |
5G भारत में
5G टेक्नोलॉजी का आगाज़ का बिगुल वैसे तो हर देश बजा चुक है पर आपको क्या लगता है दोस्तों यह भारत में कब तक आ जायेगा | तो बता दूँ दोस्तों भारत में भी यह टेक्नोलॉजी जल्द ही (हो सकता है 2020-21)तक आ ही जाएगी क्यूंकि भारत देश दुनिया की एक बहुत ही बड़ी अर्थवयवस्था है और ज़्यादातर कंस्यूमर्स भी यही हैं तो कंपनियां profit के लिए जल्द ही इसे भारत में लांच करेंगी |5G के फीचर्स
5G नेटवर्क नाम ही काफी है फीचर्स जानने के लिए | इसके कुछ नए फीचर्स इस प्रकार हैं-- इसमें स्पीड 10 Gbsp हो सकती है |
- लेटेंसी 1 मिलीसेकंड तक हो सकती है |
- इससे बहुत ही आसानी से 10से लेकर 100devices कनेक्ट हो सकेंगे |
- इससे 90% तक एनर्जी रिडक्शन हो सकेगा |
- इससे पूरी दुनिया में इंटरनेट उपभोगता भी बढ़ेंगे |
- इससे चीज़ें जल्दी से डाउनलोड होंगी |
आसान मनुष्य जीवन
इससे इंसानो का जीवन और आसान हो जायेगा और फिर मनुष्य अपने दिमाग से नयी उचाईयों को छुएंगे | 5G के आने से लोग आपस में आसानी से कनेक्ट हो पाएंगे और इस टेक्नोलॉजी के आने से शिक्षा,मेडिकल,सर्विसेज आदि क्षेत्रों का भी विस्तार होगा जिससे उच्च शिक्षा और अनुसंधान में आसानी होगी |BONUS
फ्री E-BOOK इस टॉपिक से related:TOOLS FOR WRITERS.तो दोस्तों यह थी 5G के बारे में छोटी सी जानकारी जिस से आपको इसके बारे में आसानी से समझ में आ गया होगा और आप अपने मित्रों को और घर के लोगो को भी इसकी जानकारी आसानी से दे सकते हैं | अगर आपको कोई टेक्नोलॉजी से रिलेटेड प्रोजेक्ट बनाना है तो भी आप इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं |
दोस्तों यह पोस्ट थी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 5G के ऊपर,आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी तो ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़े और शेयर करें |अगर आपको कोई भी topic पर पोस्ट लिखवानी है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बताइये या कोई भी सुझाव हो तो हमें COMMENT कर अवश्य बताये |
PLEASE COMMENT FRIENDS I WOULD LOVE TO HAVE COMMENTS FROM YOU
जवाब देंहटाएं