Online Paise kaise kamaye:5 Best tareeke Internet se Paise kamane ke - Jaane Sab kuch

Breaking

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

Online Paise kaise kamaye:5 Best tareeke Internet se Paise kamane ke

Internet ने आज सभी को एक दूसरे से जोड़ दिया दिया है,Internet  की मदद से हम कुछ भी    google   पर सर्च कर सकते हैं,सोशल साइट्स चला सकते हैं,वीडियो देख सकते हैं,सामान खरीद सकते हैं,आदि पर कैसा रहेगा अगर हम internet की मदद से पैसे भी कमा सके | वैसे भी घंटो तक सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से बढ़िया है की online पैसे ही कमा लिए जाएं |इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सबसे बढ़िया तरीकों से online पैसे कमा सकते हैं |  इन तरीकों से कोई भी पैसे कमा सकता है चाहे वो महिलाएं हो,युवा हो या सीनियर सिटीजन्स | 



Internet से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं वो भी बहुत ही कम या 0 investment से |यह तरीके इस्तेमाल  कर कोई भी आसानी से online पैसे कमा सकता है और तो और आप घर बैठे ही कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं online पैसे कमाने के तरीके |

5 Best तरीके online पैसे कमाने के लिए


इससे पहले आप online पैसे कमाने के तरीकों को जाने आप के पास ये 3 चीज़ होना जरुरी है-
  1. Internet चलाने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर 
  2. बढ़िया Internet कनेक्शन 
  3. Internet चलाने के लिए कुछ समय 
अगर आप के पास ये 3 चीज़े हें तो देर किस बात की है आप पैसे कमाना अभी से शुरू कर सकते है | 

1.Youtube  से online पैसे कमाए 

Youtube  पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया,सबसे तेज़ तरीका है | बस इस के लिए आप के अंदर एक कला होनी चाहिए | Youtube पर रोज़ाना करोडो लोग वीडियो देखते हैं और जैसा की हम सभी जानते हैं कुछ लोग तो Youtube पर इतने वायरल हो जाते हैं की वो बड़े-बड़े रियलिटी शोज में आने लगते हैं | तो आप भी अपनी ऐसी ही किसी कला को पहचान कर उसे Youtube  के ज़रिये लोगो तक पहुंचा सकते हैं और घर बैठे ही कमा सकते हैं,मतलब एक तीर से दो निशाने | अगर आप की भी कोई वीडियो internet वायरल हो गयी फिर आप भी trending पर आ सकते हैं और एक अलग पहचान पा सकते हैं |

Youtube से ऑनलाइन पैसे कमाएं


तो आपको इस पर बस खुद की बनायीं विडिओ डालनी है और फिर उसकी मदद से लोगों को आपकी विडिओ द्वारा कुछ सीखने को मिलेगा और ads से आप पैसे कमा सकोगे | 
कमाई - Youtube पर आप Ads लगा सकते हैं,किसी भी चीज़ की स्पोंसरशिप कर सकते हैं या किसी के साथ मिलकर भी काम कर सकते हैं |



2.Freelancing के द्वारा पैसे कमाए 

नाम थोड़ा अजीब लगेगा पर आज के समय में ये internet  से  पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है | अगर आप फेसबुक चलते हें तो आप ने बहुत से लोगों के प्रोफाइल में occupation में लिखा देखा होगा 'self-employed' या हो सकता है ये आप ने भी अपने प्रोफाइल में लिख रखा हो | इसका असल मतलब होता है FREELANCING |



Freelancing एक तरीके का जॉब है जिस आप किसी कंपनी या किसी आदमी के नीचे काम ना करके स्वतंत्र रूप से काम करते हैं और clients हैंडल करते हैं | इसमें आप कोई भी अपनी मर्ज़ी का काम जैसे ग्राफ़िक डिजाइनिंग,वेब डेवलपमेंट,स्किल सेलिंग आदि हैं | परन्तु इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक स्किल में परफेक्ट होना पड़ेगा क्यूंकि हो सकता है कोई आपकी जैसी स्किल वाला व्यक्ति सस्ते में clients पटा ले और आपकी कोई वैल्यू ना रह जाए ,इसलिए एक स्किल में परफेक्ट होकर अपनी अलग ब्रांड वैल्यू बनाइये और मुँह मांगे पैसे कमाइए |

Freelancing से online पैसे कमाएं


कमाई -इसमें आप अपनी स्किल clients  को online बेचकर पैसे कमाते हैं |अतः यही एक साधन है कमाने का | 
ये थोड़ा मेहनत वाला और टाइम कन्सुमिंग तरीका है online पैसे कमाने का परन्तु अगर आप का ब्लॉग चल गया तो इसमें अच्छी कमाई हो सकती है | आप अपने ब्लॉग में किसी टॉपिक पर कंटेंट लिख कर पब्लिश कर सकते हो और जब वो कंटेंट लोग पढ़ेंगे तो आपके व्यूज बढ़ेंगे और आप अच्छी कमाई कर सकते हो | परन्तु ब्लॉग या वेबसाइट चलने के लिए आपको अपना टाइम इन्वेस्ट करना बहुत जरुरी है और ब्लॉग शुरू करने के 1.5 महीने तक तो आप को टाइम अवश्य देना पड़ेगा अगर आप इस फील्ड में बिलकुल नए है तो पर 2-3 महीने बाद जब आप सीख जाओगे तो काम सामय में ही अच्छी पोस्ट लिख पाओगे ,तो ब्लॉग बना कर अपने विचार व्यक्त  करके आप भी  बढ़िया कमा सकते हैं |

Blog या Website बनाकर पैसे कमाने का तरीका


कमाई -इसमें आप ads लगा कर,एफिलिएट चुन कर या लिंक्स से पैसे कमा सकते हैं |



4.Online सामान बेचकर 

यह भी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का पर इसके लिए आपके अंदर Marketing स्किल्स होने चाहिए और तो और आपके कई सारे कॉन्टेक्ट्स होने चाहिए जिन्हे आप सामान बेच सको | यह तरीका आजकल महिलाओं के बीच में बहुत trending पर है | महिलायें online बोटिक चला कर सूट,साडी,ड्रेसेस,कुरता आदि को बेच कर अच्छे पैसे कमा रही हैं | यह तरीका गृहणियों के लिए अतिउत्तम है और इससे बहुत ही बढ़िया कमीशन आता है | इसके लिए आपको बस internet  के द्वारा सोशल मीडिया पर जुड़कर अपने कॉन्टेक्ट्स को सामान बेचना है और उसका आपको कमीशन मिलेगा |

Online सामान बेचकर पैसे कैसे कमाए


ज़रूरी नहीं की ये काम महिलाएं ही करे,पुरुष भी रेजर,मोबाइल,जीन्स,आदि बेचकर मुनाफा कमा सकते है | 
कमाई -इसमें आप दूसरों को किसी ब्रांड के प्रोडक्ट्स दुसरो को दिखा कर फिर बेचकर कमीशन पा सकते हैं |यह इजी और कम टाइम कन्सुमिंग है पर आपको कस्टोमर हैंडल करना आना चाहिए | 

5.Online Surveys और referalls 

आप online surveys में शामिल होकर या फिर किसी चीज़ को किसी को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं | ये बहुत ही आसान है और फ्री टाइम में किया जा सकता है पर कुछ surveys में आपको टाइम देना पड़ता है  | इस तरीके से की गयी कमाई को online  वॉलेट में  स्टोर करके इससे कुछ प्रोडक्ट खरीद सकते हैं,coupon redeem कर सकते हैं आदि | यह  जॉब कर रहे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है पर इस से कमाई थोड़ी धीरे होती है,पर फिर भी कुछ टिप्स से हम जल्दी-जल्दी कमाई कर सकते हैं |

Online  रिफरेन्स देकर और survey का हिस्सा बन कर पैसे कमाए


कमाई -जो आप सर्वे करते हैं एक तो उस से पैसे कमा सकते हैं और रेफेर एंड अर्न सर्विस से भी अच्छा कमा सकते है |



बच्चों के लिए स्पेशल 

जैसा की हम सभी जानते हैं  कि बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलना पसंद होता है पर पेरेंट्स बच्चों को इसके पीछे डांटते भी है पर आपको पता है कि online गेम खेल कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं | बहुत सी गेम बनाने वाली कम्पनिया अब गेम में जीतने के पैसे देती हैं और वो पैसे किसी किसी online वॉलेट में ट्रांसफर कर हम पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों जब internet  का इतना विस्तार हो ही गया है तो क्यों ना इस मौके को ना गवाए हमें भी Internet से पैसे कामना शुरू कर देना चाहिए | तो इस इनफार्मेशन का इस्तेमाल करें और Online घर बैठे ही Internet से पैसे कमाएं |  

तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिन से हम internet पर online पैसे कमा सकते है | दोस्तों इनमे से कुछ तरीके अपना कर देखिये और जिस तरीके से बढ़िया online कमाई करे वो हमें Comment में लिख कर जरूर बताये |
अगर आपको हमारे ब्लॉग को पढ़ना अच्छा लगता हो तो हमें follow करे नीचे बटन दबा कर | 

5 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. में आपके साथ काम करना चाहता हूं https://help876.blogspot.com,p please answer me

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अभिषेक जी हमसे जुड़ने की इच्छा रखने के लिए धन्यवाद |

      हम कुछ और ब्लॉगेर्स के साथ जल्द ही एक नया शैक्षणिक प्लेटफार्म शुरू करने जा रहे हैं जिस में हमे कुछ guest writers की आवश्यकता पड़ेगी जिनको घर बैठे ऑनलाइन काम करना होगा |

      तो हमारे ब्लॉग को नियमित पढ़ते रहे जिस से जब हमे writers की जरुरत हो तो आपको इसके बारे में पता लग जाये |

      धन्यवाद |

      हटाएं

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें