Board Exams के बाद 10 और 12 के students क्या कर सकते हैं |
Hello Friends,जैसा कि हम सभी जानते हैं की 10 और 12 क्लास के बच्चों के Board Exams अब ख़त्म हो चुके हैं | ज्यादातर बच्चे अब घर पर बोर हो रहे होंगे या फिर कहीं घूमने गए होंगे या फिर घर पर ही फ्रेंड्स के साथ गेम्स खेल रहे होंगे या टीवी देख रहे होंगे | अब पूरी साल की मेहनत के बाद कुछ मस्ती तो बनती ही है पर कैसा हो अगर आप इन board exams के बाद कुछ productive कर सके या कुछ skills सीख सकें |क्या आप सब जानते हैं कि Board Exams के बाद हम और बहुत कुछ कर सकते हैं जिस से हमारे अंदर कुछ skills develop हों | हमेंशा पढाई ही करने के अलावा हमें अपने अंदर कोई skill जरूर develop करनी चाहिए जिस से हमारी all-round development हो सके,यह skills हमारे आगे के जीवन में बहुत ही काम आते हैं | इन 11 में से कोई भी चीज़ो को कर के आप अपनी कोई skill अच्छे तरीके से develop कर सकते हैं | आप लोगों के इंटरेस्ट के लिए इस पोस्ट को informative बनाया गया है जिससे आप इस पोस्ट को आसानी से पढ़ सकते हो बिना बोर हुए | तो चलिए जानते हैं इन चीज़ो के बारे में -
1.शार्ट टर्म कोर्सेज ज्वाइन करें
आप अपनी skill develop करने के लिए अपनी पसंद का कोई शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं | यह कोर्सेज आज के ज़माने में बहुत ही प्रचलित हैं और इन के द्वारा हम बहुत ही नई-नई चीज़े सीख सकते हैं | आप सिर्फ दिन में 2-3 घंटे इन कोर्सेज में लगाकर बहुत ही अच्छी skill develop कर सकते हैं | Board Exams के बाद बहुत सारे बच्चे इन कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं | कुछ मुख्य शार्ट टर्म कोर्सेज हैं-A-कंप्यूटर शार्ट टर्म कोर्सेज
इन कोर्सेज में आपको कंप्यूटर में पूरा MS Office,Programming,Tally आदि सिखाया जाता है साथ ही साथ आपको इंटरनेट,कंप्यूटर बेसिक आदि की भी नॉलेज दी जाती है | आप किसी शहर के कंप्यूटर पॉइंट में जा कर 2000-4000 रूपये में 2-3 महीने की duration में यह कोर्सेज सीख सकते हैं | यह आप 10 और 12 class किसी के बाद कर सकते हैं |इस से आप कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स में skills develop कर सकते हैं |B-एकाउंटिंग कोर्सेज
यह कॉमर्स में इंटरेस्ट रखने वाले बच्चो के लिए बहुत ही बढ़िया होता है | इसमें आपको एकाउंटिंग रियल में कैसे होती है पता लगता है | इस शार्ट टर्म कोर्स से आप बिज़नेस related skills develop कर सकते हैं | इसे सीखने के लिए आप शहर में कोई कॉमर्स अकादमी join कर सकते हैं या जिनके यहाँ business होता है वो लोग अपने business में जो Accountant होता है उस से सीख सकते हैं |इसके लिए आपको 3000-5000 रूपये में 1-3 महीने लग सकते हैं | कॉमर्स वाले बच्चे Board Exams के बाद इस कोर्स को बहुत करते हैं |C-डिजाइनिंग कोर्सेज
यह कोर्स बड़े शहरों में आजकल बहुत ही प्रचलन में है,लड़कियों में तो ये कोर्सेज बहुत ही पॉपुलर हैं | आप इन के द्वारा इंटीरियर डिज़ाइन,फैशन डिजाइनिंग,क्राफ्ट्स एंड आर्ट्स,आदि सीख सकते हैं, पर इन कोर्सेज को सीखने के लिए आपको लिमिटेड सिखाने वाले ही मिलेंगे,हो सकता है की कुछ छोटे शहरों में यह कोर्स सिखाने वाले आपको ना मिले | आप 4000-10000 में केवल 3-6 महीने में यह सीख सकते हैं और इस कोर्स से आप बेहतर डिजाइनिंग skills develop कर सकते हैं |अन्य शार्ट टर्म कोर्सेज हैं-
1-मीडिया एंड जर्नल्स
2-कुकिंग एंड बेकिंग
3-ट्रेवल कोर्सेज
4-योगा कोर्सेज
5-स्कल्पचर कोर्सेज
2.इंग्लिश स्पीकिंग कोर्सेज
बहुत से बच्चों की इंग्लिश में पकड़ थोड़ी कमज़ोर होती है,अपनी इंग्लिश को आप इस समय बहुत बेहतर कर सकते हैं | आप अपने board exams के बाद 3 महीने का इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सीख सकते हैं | यह कोर्स भी बहुत ही प्रचलित है क्यूंकि आजकल हर कोई अपनी मातृभाषा के अलावा इस भाषा को अलग से जरूर सीखना चाहता है | आप मात्र 3 महीने में 1500-3000 रूपये में यह कोर्स कर सकते हैं |इस से आप बेहतर कम्युनिकेशन skills पा सकते हैं |3.प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY)
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही ये योजना ख़ासतौर पर skill development के लिए है | इस योजना के तहत कोई भी अब सरकारी सहायता से कोई भी skill develop कर सकते है | आप टेक्निकल एव नॉन-टेक्निकल कोर्सेज कर सकते है | इसमें आपको बहुत से और फायदे सरकार की तरफ से मिलते है | इसके लिए आपको बस किसी निकटतम "PMKVY" सेंटर में जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा | फिर आप स्थगित समय पर यहाँ कोई भी skill जो आप सीखना चाहते हैं सीख सकते हैं | Board Exams के बाद यहाँ ज्वाइन करना काफी बढ़िया होता है जिस से कम समय में हम ज़्यादा सीख सकते हैं |4.स्पोर्ट्स अकादमी
स्पोर्ट्स से ना केवल कोई skill develop होता है बल्कि इस से सेहत भी चुस्त रहती है | कोई भी फिजिकल एक्टिविटी हमारे लिए बहुत ज़रूरी होती है,अगर यह स्पोर्ट्स के जरिये ही पूरी जाये तो समय बचेगा और सेहत भी अच्छी रहेगी | क्लास 10 और 12 board exams की बाद आप कोई क्रिकेट अकादमी,फुटबॉल अकादमी, बैडमिंटन अकादमी आदि ज्वाइन कर सकते हैं और किसी भी गेम में skill develop कर सकते हैं |स्पोर्ट्स अकादमी में आपको दिन में 3-4 घंटे देकर फुल फिजिकल एक्टिविटी किसी गेम से रिलेटेड कराई जाएगी और beginner से master लेवल तक सिखाया जायेगा | इसमें खर्च थोड़ा ज़्यादा होता है |
5.आगे की पढाई की तैयारी
यह बहुत ही कॉमन है | क्लास 10 के बच्चो को स्ट्रीम का सही चयन करना चाहिए,यह board exams के बाद सबसे जरुरी है | बच्चों को खुद से समझना चाहिए कि वो क्या choose करना चाहते हैं,बच्चो को पेरेंट्स से ,सीनियर्स से,टीचर्स से राय जरूर लेनी चाहिए |क्लास 12 के बच्चों को स्ट्रीम के हिसाब से आगे के कोर्सेज के बारे में सोचना चाहिए | क्यूंकि क्लास 12 के बाद बच्चों को Engineering,Medical,CA के लिए exams देने होते हैं तो स्टूडेंट्स JEE,AIIMS,CA-CPT आदि की तैयारी में board exams के बाद ही जुट जाते हैं |
6.किताब पढ़ना
सिर्फ कोर्स बुक्स से ही ज्ञान नहीं बढ़ता है,ज्ञान बढ़ने के लिए हमें नोवेल्स,स्टोरीज आदि का अध्यन करना चाहिए | Board Exams के बाद बुक्स पढ़ना काफी अच्छा होता है साथ ही साथ इससे हमे लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ मिलती है | इस से आप के लैंग्वेज skills और रीडिंग skills बेहतर होंगे साथ ही साथ नॉलेज भी मिलेगी |बेहतर होगा की आप अपनी उम्र के हिसाब से Facts Book,Fiction,Biography आदि पढ़ सकते हैं | आप साइट्स जैसे अमेज़न,फ्लिपकार्ट आदि से बढ़िया बुक खरीद सकते हैं सस्ते में और पढ़ सकते हैं | आप अपने शहर की किसी लाइब्रेरी में जा कर भी बुक्स पढ़ सकते हैं,या ऑनलाइन फ्री में | फ्री में ऑनलाइन बुक्स आप यहाँ पढ़ सकते हैं |
- फ्री e-books
7.फ्रीलांसिंग
यह बहुत ही अच्छा तरीका है टाइम को अच्छी चीज़ में एंगेज करने का | आप फ्रीलांसिंग शुरू कीजिये धीरे-धीरे आप में एक अच्छा skill अपने आप develop हो जायेगा | इस से आप online पैसे भी कमा सकते हैं , मतलब एक तीर से दो निशाने |तो आप इसे अभी से शुरू कर सकते हैं और रिजल्ट आने तक एक अच्छी skill develop कर सकते हैं जिस से आपको आगे भी बहुत फायदा होगा | कुल मिलाकर आपको इसमें सिर्फ टाइम invest करना है और return में आपको पैसे मिलेंगे और एक बेहतर skill | Board Exams के बाद freelancing एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है,12 क्लास के board exams देने वाले बच्चे इस सुनहरे अवसर को ना गवाएं |
8.टुटोरिंग
अगर आप बचपन से पढाई में अच्छे रहे हैं और किसी subject में माहिर है तो आप Board Exams के बाद छोटे बच्चों को पढ़ा सकते हैं,इससे एक तो आप चाहे तो थोड़े पैसे भी कमा सकते हैं और आप सब्जेक्ट में माहिर हो सकते है मतलब एक तीर से दो निशाने | इसमें आप को सिर्फ दिन के 1-2 घंटे ही देने पड़ेंगे | इस के लिए मुख्य काम है पढ़ने के लिए बच्चे ढूंढना ,आप चाहे तो ऑनलाइन टुटोरिंग भी दे सकते हैं बहुत सारी apps और website के जरिये | लेकिन इसे तभी करें जब आप को कोई सब्जेक्ट अच्छे से आता हो नहीं तो इस से दूसरे बच्चे की पढाई पर इफ़ेक्ट पड़ेगा |9.वर्कशॉप्स
अगर आप को ग्रुप में रहकर नयी चीज़ सीखना और कॉम्पीट करना अच्छा लगता है तो वर्कशॉप से बेहतर आप के लिए कुछ नहीं है,बोर्ड एक्साम्स के बाद आप यह सब आसान से और इत्मीनान से कर सकते हैं | आप किसी भी (अपने इंटरेस्ट के हिसाब से) अकादमी या एसोसिएशन को ज्वाइन कर के अपने मन मुताबिक वर्कशॉप्स में भाग ले सकते हैं | इस से आपका skill भी develop होगा और सर्टिफिकेट भी मिलेगा | इस में आपको बहुत सी जगह जाकर नयी चीज़ सिखाई जाएँगी | इसमें टाइम consume होगा पर इंटरेस्ट के साथ मज़ा भी आएगा | इन सब चीज़ो से आप को काफी मोटिवेशन भी मिलेगा |10.हैंडराइटिंग
बहुत से स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग खराब या बहुत ही छोटी होती है जिससे स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स गवाने पड़ते हैं | अगर आप सोचें की आगे क्या हैंडराइटिंग की इतनी जरुरत है जो सुधारें तो आप बिलकुल गलत हैं | कॉलेज में तो अच्छी हैंडराइटिंग की बहुत ही ज़रूरत पड़ती है क्युकी इस से professors पर अच्छा प्रभाव पड़ता है,और तो और आगे बहुत सारी पब्लिक सेक्टर जॉब्स के एक्साम्स में राइटिंग का ही काम होता | तो Board Exams के बाद खाली समय में जरूर अपनी राइटिंग सुधारें | कुछ नहीं बस अपनी बुक्स उठाये और एक कॉपी और पेन और पैराग्राफ वाइज अच्छी हैंडराइटिंग लिखने की कोशिश करें,नहीं तो अखबार के पैराग्राफ्स लिखें,इस से आपकी हैंडराइटिंग 20-25 दिन में काफी आराम से सुधर जाएगी | हैंडराइटिंग से आप में अच्छी writing skills develop होंगी | 10 और 12 के बच्चों के लिए यह बहुत ही जरुरी है |11.मार्शल आर्ट्स
अगर आप भी जुडो,कराटे,ताइक्वांडो,आदि देख के रोमांचित हो जाते है और सोचते हैं इन्हे सीखने के बारे में तो आप अपनी इच्छा को अब पूरा कर सकते हैं,board exams हम ये चीज़े आसानी से सीख सकते हैं | आज के ज़माने में सेफ्टी को लेकर लोग बहुत सजग हैं इसलिए मार्शल आर्ट्स सीख रहे हैं,यह ज़्यादातर self-defence लिए सीखी जाती हैं | आजकल ज़्यादातर शहरों में मार्शल आर्ट्स सिखाई जा रही है,बहुत से इंस्टीटूट्स खासतौर पर लड़कियों को सस्ते में मार्शल आर्ट्स सीखा रहे हैं,तो यह मौका ना गंवाकर आपको मार्शल आर्ट्स जरूर सीखनी चाहिए | आप मात्र 2-3 महीनो में सिर्फ 1200-4000 रूपये में ही काफी अच्छी तरीके से लेवल तक की मार्शल आर्ट्स सीख सकते हैं | मेरे हिसाब से आपको यह जरूर सीखनी चाहिए |तो friends,आप इन कुछ चीज़ो को बेहतर skill develop कर सकते है अपनी आगे की पढाई से पहले,जो आपके आगे के जीवन में काफी मदद कर सकते हैं | आज के ज़माने में हर कोई किसी एक न एक skill में तो परफेक्ट होता ही है क्यूंकि आज हर कंपनी किसी अच्छे skill वाले स्टाफ को ही Hire करती है | इसलिए कोई भी skill जरूर develop करें,बेहतर होगा Board Exams के बाद के टाइम इसी पर focus करें |
Friends,आगर आपका और कोई सवाल है इस पोस्ट को लेकर या Board Exams को लेकर तो आप Comment कर पूछ सकते हैं | अगर आप ऐसी ही और पोस्ट चाहते हैं तो अवश्य comment कर बताएं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-
1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें