Social Media Marketing kya hai aur is se business aur website me kaise faida ho sakta hai - Jaane Sab kuch

Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

Social Media Marketing kya hai aur is se business aur website me kaise faida ho sakta hai

हम सभी Social Media Sites जैसे Facebook,Twitter,Instagram,Telegram,Whats app आदि का इस्तेमाल करते हैं और यह भी जानते हैं कि इन Social Media Sites पर बहुत सारे लोग एक्टिव रहते हैं,आप भी Social Media Sites पर एक्टिव होंगे और अपने दोस्तों से बात करते होंगे पर क्या आप जानते हैं कि Social Media Sites पर हम internet पर Online अपने products की Marketing भी कर सकते हैं | आप Social Media Marketing के जरिये कम समय में ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं और अपने product की बेहतर तरीके से Marketing कर सकते हैं |

अगर आप भी अपने products की marketing करना चाहते हैं Social Media Sites पर और अपने Business में फ़ायदा चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है |

Social Media Marketing क्या है और इस से business में कैसे फ़ायदा हो सकता है |
This image is a copyrighted property of www.jaanesabkuch.blogspot.com 


क्या है Social Media Marketing ?

यह Marketing का तरीका है जिस से हम अपने products की Online Marketing कर सकते हैं  Social Media Sites पर जिस से हमारी product की brand value बढ़ती है | कई Businessman व Bloggers इसी के जरिये अपने product या services को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं  |

क्यों ज़रूरी है Social Media Marketing ?

आज के ज़माने में Social Media Marketing बहुत ही जरुरी है अपने business की प्रोग्रेस के लिए | आज Business में कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि सभी लोग अपने बड़े-बड़े brands social media के ज़रिये ही बना रहे हैं और अच्छा profit कमा रहे हैं,अगर किसी व्यक्ति के product की brand value नहीं बढ़ रही है तो इसका मुख्य कारण Social Media Marketing नहीं करना ही है जिसे से वो व्यक्ति औरों के मुकाबले पीछे रह जाता है | इसलिए अगर आप भी अपना खुद का brand set-up करना चाहते हैं तो Social Media द्वारा marketing जरूर करें |

किस-किस के लिए Social Media Marketing जरुरी है ?

आज के ज़माने में जो भी अपने business में बढ़ोतरी चाहता है उस के लिए यह अत्यंत जरुरी है | जो भी लोग Business करते हैं या Website आदि चलते हैं उन के लिए यह अत्यंत आवश्यक है क्यूंकि यह सस्ता और बढ़िया तरीका है मार्केटिंग करने का जिससे आप बहुत ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं |

आंकड़े :

आंकड़े

पूरी दुनिया में लगभग 2.3 बिलियन Facebook यूजर हैं और इसमें से 300 मिलियन अकेले भारत में हैं | अब सोचिये अगर आपने सिर्फ Facebook पर ही आपने product या service का promotion किया और अगर 10 % भारत के लोगों को भी आप के product के बारे में पता चला तो यह आंकड़ा भी 30 मिलियन बैठता है यानि 3 crore,अब सोचिए आपकी product की जानकारी एक झटके में 3 crore लोगों तक पहुँच जाएगी तो आपको कितना फ़ायदा होगा |

अब एक और समीकरण देखिये Twitter पर लगभग 330 मिलियन यूजर है और अगर 10% यूजर ने भी आपके product के बारे में जाना तो आप 3 crore और लोगों को अपने product के बारे में बता सकोगे मतलब 3 crore और यूजर | ऐसे ही अगर आप instagram,pinerest आदि पर भी अपने product की marketing करेंगे तो सोचिये इसमें आपको कितना फ़ायदा होगा |

Marketing के लिए top Social Media Sites

आपको अगर Online Social Media Marketing करनी ही है तो आप कुछ चुनिंदा sites पर ही,marketing करें जिन्हे ज्यादा लोग यूज़ करते हों |
आप कुछ ज़्यादा ट्रैफिक वाली sites यूज़ कर सकते हैं,जैसे-
  1. Facebook 
  2. Twitter 
  3. Quora 
  4. Pinerest 
  5. Instagram 
  6. Telegram 
  7. Whatsapp
  8. Youtube  
और भी बहुत सी अच्छी sites हैं पर यह कुछ पॉपुलर sites हैं |

Business में फायदे के लिए कैसे करें Social Media Marketing ?

वैसे तो आंकड़ों की मदद से आप की समझ में आ ही गया होगा कि Social Media Sites पर marketing से  कैसे business में फ़ायदा हो सकता है,पर पूरा तरीका आप यहाँ से ही जान सकेंगे:

अब हम जान चुके हैं Social Media Marketing क्या है पर सवाल है की इस से business में कैसे फ़ायदा होगा या कैसे करें Marketing जिस से हमारे business में फ़ायदा हो |
सबसे पहले आपको अपने quality product या services devlop करनी है जिस से आप के product का लोगों पर अच्छा इम्प्रैशन पड़े और आपको अच्छे reviews मिलें | हो सकता है आपको अच्छा न लगे पर अगर आपका product या services quality के नहीं हैं तो Social Media Marketing का कोई फ़ायदा नहीं,इसलिए पहले quality पर focus करें |


अब आपको अपने business से रिलेटेड pages,groups,आदि बनाने हैं और फिर आपको अपने products को इन pages और group में Promote करना है posts बनाकर | आप दूसरे group और pages भी ज्वाइन कीजिये और बहुत से friends और followers भी बनाएं जिस से वे सभी आपके products के बारे में जान सकें |
आप facebook पर कुछ पैसे देकर targeted audience को target कर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन भी कर सकते हैं |
अब जैसा की आप जान चुके हैं आंकड़ों के द्वारा कि आप दिन में करीब 3-6 crore लोगों तक अपने product की जानकारी पहुंचा सकते हैं | कम पैसे और कम समय में ज़्यादा लोगों तक आप Social Media Marketing के जरिये पहुँच सकते हैं | इस से कम समय में ही आपका profit बहुत बढ सकता है |

अगर आप अभी नए-नए blogger या businessman हैं तो आप बिना खर्चे के Social Media Marketing कर सकते हैं,यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें :
अगर आपके कुछ Questions  हैं इस पोस्ट को लेकर तो हमें अवश्य comment करें | अपना कुछ कीमती समय देकर हमें comment  कर बताएं की यह post आपको कैसी लगी |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें