Free में Facebook पर Social Media Marketing करने के तरीके - Jaane Sab kuch

Breaking

रविवार, 28 अप्रैल 2019

Free में Facebook पर Social Media Marketing करने के तरीके

Social Media Marketing आज के दौर में बहुत ही प्रचलित है और Marketing का ये अहम हिस्सा है | Social Media Marketing से हम अपने Business को बहुत हद तक बढ़ा सकते हैं | आजकल बहुत से लोग online और offline business कर रहे हैं और इसी के जरिये Marketing कर रहे हैं | अब सवाल ये उठता है कि जो नए businessman या bloggers हैं वो कैसे marketing करें वो भी कम पूँजी में या free में क्यूंकि नए-नए business में कम पूंजी में ही marketing करनी पड़ती है | Free में social media marketing कैसे करें आप इस पोस्ट के जरिये जान सकते है | 




Social media क्या है और उसकी पूरी जानकारी आपको पिछली पोस्ट : "Social Media Marketing kya hai aur is se business me kaise faida ho sakta hai" से मिल ही गयी होगी नहीं तो आप ऊपर ब्लू कलर के दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं | 


Social Media marketing facebook पर
This image is a property of www.jaanesabkuch.blogspot.com 


Free में Facebook पर SOCIAL MEDIA MARKETING कैसे करें 

आप Social Media Sites जैसे Facebook,Twitter,Pinerest,Instagram,Whatsapp आदि पर कुछ tricks की मदद से Free में marketing कर सकते हैं | यह tricks बहुत ही आसान हैं और आप इन्हे अच्छे से समझ सकेंगे |
इस पोस्ट में आपको मैं मुख्य तौर पर Facebook पर Social Media Marketing के बारे में बताऊंगा |




Facebook बहुत ही चर्चित Social Media Site है और आज भी करोड़ों लोग Facebook में Stories देखना पसंन्द करते हैं और इन्ही stories के जरिये हम Online Marketing कर सकते हैं | अब जैसा कि ये Free तरीका है तो ज़ाहिर है कि इसमें आपको मेहनत थोड़ी ज़्यादा करनी होगी | तो आईये जानते हैं free social media marketing के तरीके-

1.Facebook posts के जरिये 


जरूरतें- इस तरीके में आपको कई Facebook friends की ज़रूरत होती है |
यह एक अच्छा तरीका है social media marketing करने का खासकर उन लोगों के लिए जो online सामान बेचते हैं | इस तरीके से आप जिन लोगों को अपने product या services के बारे में बताते हैं वो known होते है और आप online लोगों से जुड़ सकते हैं |

उदाहरण- आपने(खासकर महिलाओं ने) देखा होगा कि facebook पर या फिर whatsapp पर बहुत से लोग आपको कपड़ों का कैटलॉग दिखाते हैं (खासकर लेडीज कुरता और साडी) और फिर कहते हैं की अगर आपको इनमे से कोई पसंद आये तो आप उन से खरीद सकते हैं वो भी कम पैसों में |

कैसे करें- इस के लिए सबसे पहले आपको बहुत ही सारे मित्र बनाने पड़ेंगे facebook पर,कम से कम 3000 मित्र तो आपको बनाने ही पड़ेंगे | फिर आपको अपने product डालने होंगे posts के जरिये,इस से आप अपने products के बारे में posts या stories डालेंगे और लोग आप से संपर्क करेंगे | ये लेकिन अब पुराना हो चूका है और कुछ ही business के लिए ही सही है जैसा की उदाहरण में दिया हुआ है |



2.Facebook group और  pages की मदद से 


ज़रुरतें- इस के लिए एक जरुरी चीज़ है वो है creativity और दूसरी जरुरी चीज़ है टाइम क्यूंकि इसमें टाइम बहुत लगता है |

उदाहरण- अगर आपने अपने facebook अकाउंट पर groups और pages को ज्वाइन किया हुआ है तो आपने ये जरूर देखा होगा कि आपके पास उस group या page के लोगों की posts भी आती होंगी जो किसी website आदि से जुडी हुई होती हैं | ये लोग और कुछ नहीं अपने products या services का प्रमोशन groups और pages पर कर रहे होते हैं और यही आप भी कर सकते हैं |




कैसे करें- इस के लिए सबसे पहले आपको अपने business के हिसाब से groups और pages ज्वाइन करने हैं,वो भी कम से कम 20 |  फिर आपको अपने खुद के groups और pages भी बनाने हैं | अब आप जो भी product या services promote करना चाहते हैं उसे हर group और page पर post करें और अपने group और pages में भी | जैसे ही group या pages के admin आपकी post को approve करेंगे आपके product या services सारे group या page से जुड़े लोगो तक पहुंचेंगे | ये free है पर इसमें कुछ और जरुरी चीज़ें है जैसे-

  1. सभी groups या pages में एक साथ पोस्ट मत कीजिये नहीं तो आप की पोस्ट spam मान ली जायेगीं और आप का अकाउंट facebook deactivate कर देगा | 
  2. कम से कम 5 mins का गैप लेकर ही अगले group या page में post करें | 
  3. किसी group या page में बार-बार एक ही चीज़ ना डाले क्यूंकि वो चीज़ आलरेडी लोगो तक पहुँच चुकी होगी और admin आप को fraudd समझकर group से निकाल देगा |  

BONUS TIP:
आप उन्ही groups और pages को add करें जिसमे लाखों followers हों ताकि आपका product या services करोड़ों लोगों तक पहुँच सकें |

बिलकुल इन्ही तरीकों से आप और Social media sites के द्वारा free में marketing कर सकते हैं |
तो आप इन तरीकों से free में social media marketing कर सकते हैं | आपको अगर कोई भी doubt हो या आपका कोई भी सुझाव हो तो हमें जरूर COMMENT करें | 

4 टिप्‍पणियां:

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें