FAST TAG क्या है ?-FAST TAG और टोल के बारे में जाने सबकुछ - Jaane Sab kuch

Breaking

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

FAST TAG क्या है ?-FAST TAG और टोल के बारे में जाने सबकुछ

आजकल आपने न्यूज़ में या व्हाट्सप्प मेसेजेस में यह FAST TAG शब्द जरूर सुना होगा पर क्या आप जानते हैं की यह क्या है और क्या यह वाकई में अनिवार्य है |
अगर आप नहीं जानते कि FAST TAG क्या है और क्या है इसके बारे में सरकार द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी तो यह लेख आप के लिए ही है | 

FAST TAG की सम्पूर्ण जानकारी


अक्सर जब भी हम किसी National Highway(NH) यानि राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया या उस से अधिक पहिये वाले वाहन से सफर करते हैं तो टोल प्लाजा आने पर हमें लम्बी कतार में लगी गाडी या ट्रक मिलते हैं जिससे कई बार हमे बहुत ही ज़्यादा परेशानी होती है जिससे हमारा समय नष्ट होता है और हम किसी महत्वपूर्ण जगह पर लेट भी पहुँचते हैं या यह होता है कि छुट्टे ना होने के कारण परेशान होना पड़ता है |

इन परेशानियों से ही निजात पाने के लिए बना है FAST TAG जिससे बिना रुके सफर किया जा सकता है | 

इसका उपयोग काफी लाभदायक है,इस से ना सिर्फ सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी बल्कि लोगों का कीमती समय और पैसा भी बचेगा |



क्या है FAST TAG ? 

दरसल FAST TAG एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो National Highway Authority Of India(NHAI) द्वारा संचालित होता है | 

टोल प्लाजा पर संचालित होगा FAST TAG
Source:livemint.com 


FAST TAG कैसे काम करता है ? 

FAST TAG में एक प्री-पेड कार्ड या अकाउंट के जरिये टोल प्लाजा पर बिना रुके टोल payment सीधे टोल कलेक्शन अथॉरिटी के पास आपके अकाउंट या प्रीपेड कार्ड से सिगनल द्वारा कटकर पहुँच जाता है जिससे लंबी लाइन में खड़े होकर टोल भरने की परेशानी ख़त्म हो जाती है और हम और आप बिना रुके व लम्बी लाइन में लगे सफर कर सकते हैं |  

इससे टोल भुगतान कैसे होता है ?

टोल प्लाजा आने पर पहले हमें टोल ऑपरेटर्स से पर्ची लेनी पड़ती थी और टोल भरना पड़ता था पर अब FAST TAG तक्नीक के जरिये सारा भुगतान ऑनलाइन हो जाया करता है यानी अब आपके प्रीपेड tag से डायरेक्टली भुगतान हुआ करता है |




FAST TAG से कैसे भुगतान होता है


क्या इसे रिचार्ज कराना पड़ता है ?

यह प्रीपेड मोबाइल सिम की तरह काम करता है | इसमें भी शुरुआत में कुछ 200 रूपये डिपाजिट के साथ टॉप-अप डलवाना पड़ता है जिसे इस्तेमाल करके ख़त्म होने के बाद इसे रिचार्ज भी करना पड़ता है | यह 200 रूपये का डिपाजिट FAST TAG अकाउंट बंद होने पर रिफंड हो जाता है |

इसे कैसे रिचार्ज करते है ?

इसे आप ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जाकर रिचार्ज कर सकते है अपने DEBIT/CREDIT कार्ड/RTGS/NEFT  या नेटबैंकिंग या paytm द्वारा जिसमे आपको कुछ ऑफर्स भी मिलते है |

यह कैसे प्राप्त किया जा सकता है ? 

इसको प्राप्त करने के भी तीन मुख्य तरीके हैं-

1-FAST TAG किसी भी सरकारी NHAI टोल official से कुछ डाक्यूमेंट्स देकर और टॉप-अप भरवाकर प्राप्त किया जा सकता है जिसे आप अपनी गाडी के windscreen पर लगा सकते है | यानी इसे हम टोल प्लाजा पर जाकर भी बनवा सकते हैं | 

2-आप myFASTtag app द्वारा भी FAST TAG सर्विस का प्रयोग कर सकते है इसके लिए बस आपको यह app डाउनलोड करना है और इसमें KYC डिटेल्स डालकर इसे अपने UPI अकाउंट से जोड़ना है जिससे हर टोल पर आप UPI द्वारा पेमेंट कर सको | 

3-कुछ बैंक जैसे-ICICI,SBI,HDFC आदि अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर के भी इसकी सुविधा प्रदान करती हैं | 

FAST TAG सुविधा के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स जरुरी है ?

जरूरी डाक्यूमेंट्स-

1-वाहन का registration certificate (RC)
2-वाहन मालिक का फोटो 
3-वाहन मालिक का ID प्रूफ 

FAST TAG के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स


FAST TAG से क्या लाभ है ?

1-प्राकृतिक लाभ:प्रदुषण घटता है और पेपर का कम इस्तेमाल होता है | 
2-सामजिक लभ:टोल पेमेंट में सभी को आसानी होती है | 
3-इकनोमिक लाभ:टोल प्लाजा पर मैनेजमेन्ट की कम जरूरत | 

FAST TAG में बैलेंस कैसे चेक करें ?

वैसे तो हर टोल प्लाजा पर इसे इस्तेमाल करने के बाद एक मैसेज अपने आप आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आता है और आपको बैलेंस की जानकारी देता है पर फिर भी इसे चेक करने के लिए आप अपनी FAST TAG issuer agency(बैंक या टोल official) की वेबसाइट पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते है | 

क्या FAST TAG होना जरुरी है ?

अगर आप राष्ट्रिय राजमार्ग पर सफर करते है तो याद रहे सरकार की तरफ से सख्त आदेश हैं कि इसका इस्तेमाल किया जाये | और यह 15 दिसंबर 2019 से भारत सरकार द्वारा अनिवार्य है |

इस से क्या फायदे हैं ?

सरकार को फायदा 

(1)इस से काम ऑनलाइन हो जायेगा जिस से भ्रष्टाचार कम होगा,अगर व्यंगात्मक तरीके से कहा जाए तो अब किसी को भी फ़ोन करके टोल टैक्स से नहीं बचा जा सकता है मतलब यह सब के लिए बराबर ही होगा |

(2)साथ ही साथ अब लोगों की काम समय बर्बादी होगी जिस से देश आगे प्रगति करेगा क्यूंकि The Economic Times की 29 नवंबर 2019 की रिपोर्ट के हिसाब से भारत में फ्यूल और मैनपावर को मिला कर हर साल लगभग 12000 करोड़ रूपये बचा सकते है | तो आप समझ ही सकते हैं समय का महत्त्व |

पब्लिक को फायदा 

FAST TAG का इस्तेमाल करने पर हमें टोल टैक्स पर लगभग 7.5-10 %का डिस्काउंट भी मिलेगा साथ ही साथ हमारा समय भी बचेगा |

अब सबसे मुख्य सवाल-

सिंगल और राउंड ट्रिप चार्जेस कैसे लागु होंगे ? क्या राउंड ट्रिप पर मिलने वाली बचत ख़त्म हो जायेगी ?

इसे एक उदहारण के तौर पर समझते है -

राउंड ट्रिप के लिए FAST TAG से कैसे भुगतान होता है


अगर आपको किसी शहर X में जाना है जहाँ पहले बिना FAST TAG के सिंगल ट्रिप के 30 रूपये लगते थे और राउंड ट्रिप के 40 रूपये लगते थे तो अब FAST TAG से इस तरह से पैसे काटेंगे-

जैसे ही आप X शहर में जायेंगे तो 30 रूपये आपके FAST TAG अकाउंट से काट जायेंगे फिर अगर आप दोबारा उसी टोल से 24 घंटे के अंदर जाओगे तो आपके अकाउंट से 30 के बजाय 10 रूपये ही कटेंगे जिससे आपके अब आपके पहले की तरह ही टोटल में 40 रूपये ही कटेंगे | तो मतलब सारा सिस्टम पहले जैसा ही है बस तकनीक बदल गयी है |




वैसे तो मैंने आपको FAST TAG के बारे में सबकुछ बता दिया है पर अगर फिर भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही साथ आप वेबसाइट-FAST TAG पर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें