Freelancing क्या है और इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं? - Jaane Sab kuch

Breaking

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

Freelancing क्या है और इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

आजकल YOUTUBE या अन्य WEBSITES पर आपने  "FREELANCING" शब्द जरूर सुना होगा,मैंने भी अपनी कुछ पोस्ट्स में इसका उल्लेख्य किया है,यह भी हो सकता है की यह शब्द आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार द्वारा सुनने को मिला हो | अगर आप FREELANCING के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की इस से पैसे कैसे कमाए जाएं तो यह पूरा पोस्ट आप जरूर पढ़िए ,हो सकता है यह पोस्ट आपकी ज़िन्दगी बदल दे |

freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं


Freelancing क्या है ?-What is Freelancing in hindi

Freelancing एक जरिया है जल्दी से ज़्यादा पैसे कमाने का internet पर वो भी घर बैठे,यह एक तरीके से paid help होती है जिसमे आपको कुछ काम करने के पैसे मिलते हैं | इसमें आप internet पर घर बैठे online पैसे  कमा सकते हैं | आजकल यह फील्ड बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है क्यूंकि इसमें स्कोप बहुत है | आज internet के दौर में जैसे-जैसे छोटे बिज़नेस का विस्तार हो रहा है उसी प्रकार freelancers की ज़रूरत बढ़ती जा रही है | Freelancing के जरिये आप ऑन एन एवरेज घर बैठे महीने के 15000-20000 बड़े ही आराम से कमा सकते हैं | बहुत सारे लोग Freelancing के जरीये बहुत सारे पैसे already कमा रहे हैं |




Example से समझिये:
मान लीजिये अगर किसी दुकानदार को अपना बिज़नेस बड़ा करना है तो उसे एक Website बनाने की जरुरत पड़ेगी पर ना तो उसे ही ना उसके घर के लोग या आस-पास के जान पहचान वाले लोगों में से किसी को website बनानी आती है तो वह क्या करेगा,ज़ाहिर सी बात है कि वो फिर बाहर के किसी आदमी के पास जायेगा जिसे website बनाना आता होगा या अखबार में छोटा सा Advertisement देगा,याद रहे की दुकानदार बिज़नेस को बड़ा करना चाह रहा है मतलब वो ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहता बड़ी कंपनियों को ये काम देकर,इसलिए वो किसी freelancer को ढूंढेगा जो कि 10000-20000 में ही ये काम कर दे |




अब अगर आप किसी भी source के द्वारा उस दुकानदार से मिलकर उसका काम कर देते हो तो वो आपको पैसे दे देगा जिस से दुकानदार की website बन जाएगी और आपको पैसे मिल जायेंगे | तो इस प्रकार आपके स्किल या टैलेंट के बदले आपको पैसे मिले,इसे ही Freelancing कहते हैं |




वैसे तो Example  से आपको एक hint जरूर मिल गयी होगी कि Freelancing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं पर परफेक्शन के लिए आपको अभी और जानकारी की जरुरत है | तो जानते हैं आखिर कैसे Freelancing से पैसे कमा सकते हैं पर उससे पहले ये जानना जरुरी है की Freelancing के अंतर्गत हम क्या-क्या चीज़ें कर सकते हैं |

Freelancing के अंतर्गत हम क्या-क्या चीज़ें कर सकते हैं ?

Freelancing हम तब कर सकते हैं जब हम कोई एक या उससे ज़्यादा skills में परफेक्ट हों | अगर आप इन दिए हुए किसी भी skills में बिगिनर लेवल पर हैं तो आपको skills को पहले बिगिनर लेवल से मास्टर लेवल पर लाना होगा नहीं तो आप के कॉम्पिटिटर्स आप से आगे निकल जायेंगे इसलिए आप धीरे-धीरे बिगिनर लेवल से ही शुरुआत कीजिये,पहले कम प्रॉफिट होगा फिर जैसे ही आप परफेक्शन हासिल करते जायेंगे आप का प्रॉफिट बढ़ता जायेगा |

आप Freelancing के अंतर्गत क्या कर सकते हैं ?

Skills for freelancing


1.Photography/Videography
2.Computer Programming
3.Website Development
4.Content Writing
5.Graphic Designing
6.Video Editing
7.Digital Marketing ,etc

यह 7 चीज़ें लोग मुख्य तौर पर करते है तो आप भी इन निम्नलिखित चीज़ों को आज़मा कर देख सकते हैं,बाकी और भी चीज़ें आप clients की requirement के  हिसाब से कर हैं सकते हैं |

अब हमें यह भी पता चल चुका है कि कौन सी चीज़ें हम freelancing के अंतर्गत कर सकते हैं,पर बात आती है कि  क्लाइंट्स कैसे ढूंढें तो मेरे हिसाब से इसके भी 2 तरीके है, चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में इनके फायदे व नुक्सान सहित -

Freelancing में skills के लिए clients कहाँ से ढूंढें ?

मेरे हिसाब से Freelancing में clients मुख्य तौर पर 2 तरीके से ढूंढें जा सकते हैं-

1.Offline तरीका 

इसमें आप अखबार या किसी मैगज़ीन के ज़रिये clients ढूंढ सकते हैं या फिर पर्सनल कॉन्टेक्ट्स द्वारा |
फायदा-आप इस तरीके से clients से डायरेक्ट भी मिल सकते हो और अगर clients से आपके पर्सनल कॉन्टेक्ट्स हैं तो पेमेंट की चिंता नहीं रहेगी |
नुक्सान-Internet के ज़माने में offline तरीके कम इस्तेमाल किये जाते हैं और इनमे समय भी लगता है आपको अपनी रेपुटेशन बनाने में  |

2.Online तरीका 

इसमें आप किसी freelancing websites के द्वारा या सोशल मीडिया के द्वारा clients ढूंढ सकते हैं | कुछ websites पर account बनाकर आप वहां रजिस्टर कर सकते हैं और फिर website आपको clients की इनफार्मेशन देंगे |
फायदा-आप को बस रजिस्टर करना होगा पर और clients आप की काबिलियत देखकर अपने आप सीधा  आप के पास आएंगे |
नुक्सान-आप clients से डायरेक्ट नहीं मिल सकते इसलिए आपको अपने clients से फॉर्मल रिलेशन अपनी काबिलियत के दम पर ही बनाना होगा |

Freelancing के लिए Websites 

मैं आपको वही Websites बता रहा हूँ  जिनको मेने use किया है |

Freelancer website freelancing के लिए


  1. FREELANCER.COM 
  2. FIVERR.COM  

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ?

तो दोस्तों अब आप freelancing की बारीकियों को अच्छे से समझ चुके हैं पर अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस से हम पैसे कैसे कमाए | 
बहुत ही आसान है,
1-सबसे पहले आपको अपने skill को सेलेक्ट करना हैं जिस में आप निपुण हों |  
2-फिर आप को skill के हिसाब से offline या online तरीके से clients को ढूंढना है | 
3-अब आप को अपनी लेवल और परफेक्शन के हिसाब से अपने स्किल के दाम तय करने हैं | जैसे अगर आप बिगिनर हैं तो आपको बहुत ही ज़्यादा पैसे नहीं लेने हैं बल्कि आपको अभी अपनी पहचान बनानी है clients के बीच,और जब आप मास्टर लेवल पर आ जाएं तो आप अपनी पब्लिसिटी और डिमांड के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं | 
4-अब आप अपनी skills  हिसाब से पैसे कमा सकते हैं | 

तो आप सब भी इसी तरीके से कम समय में ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप हमें comment कर के जरूर बताएं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें