11 Most Rewarding SKILLS you can learn FREE in lock down - Jaane Sab kuch

Breaking

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

11 Most Rewarding SKILLS you can learn FREE in lock down

जैसे कि हम सभी को पता है कि coronavirus  की वजह से भारत समेत कई जगह  lock down चल रहा है जिस में कोई भी व्यक्ति जो जरुरी सेवा से ना जुड़ा हो घर से बाहर नहीं जा सकता है | तो सवाल उठता है कि अब घर बैठे-बैठे करें तो क्या करें |

आज हम इसी बारे में जानेंगे कि lock down में कुछ ऐसा क्या करें जिस से हम कुछ सीख सकें जो न केवल आज बल्कि आगे आने वाले समय में हमारे लिए काफी लाभदायक होगा जिनसे अगर हम चाहें तो कुछ पैसे भी कमा सकते हैं | इनमे से कई skills से आप freelancing द्वारा online पैसे भी कमा सकते हैं |

और तो और यह सभी skills आप FREE में भी सीख सकते हैं |

skills का ग्राफ़िक चित्र

1-कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग एक उभरता हुआ skill है जो आने वाले कल में रोज़गार की अपार संभावनाएं पैदा करेगा जिस से कई क्षेत्र में व्यापार व नौकरियों की भी अपार संभावनाएं बढ़ेंगी |

इस skill में किसी वेबसाइट,न्यूज़ साइट,ब्लॉग,आर्टिकल,वेब सीरीज आदि में quality कंटेंट कैसे लिखते या edit करते हैं ये सिखाया जाता है | ये आप कई websites या यूट्यूब पर कई चैनल्स द्वारा FREE में सीख सकते हैं |

इस skilll को आप आसानी से 20-45 घंटो में सीख सकते हो यानी अगर हर दिन 2-3 घंटे भी सीखा तो आप इस को 10 से 20 दिन में आराम से सीख लोगे |

2-मार्केटिंग

यह भी अपने आप में एक अनोखा skill है | पहले मार्केटिंग और सेल्स की पढाई के लिए MBA अनिवार्य तौर पर किया जाता था पर आज ये ही मार्केटिंग कोर्स कई वेब साइट्स जैसे-udemy,edx आदि कुछ certificate के साथ paid या FREE में सिखा रही हैं |

इन कोर्सेज में आपको सिखाया जायेगा कि किसी भी प्रोडक्ट,सर्विसेज को लांच व मार्किट किया जाता है,इन सर्विसेज और प्रोडक्ट्स को कैसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को बेचा जा सकता है | आज digital marketing कोर्स बहुत ही डिमांड में है और आने वाले समय में भी रहेगी |


मार्केटिंग skills को आप 25 से 30 दिनों में आसानी से सीख सकते है |

3-कोडिंग

यह बहुत ही ज़्यादा डिमांडिंग skill है जिस की आज ज़्यादातर तकनिकी क्षेत्रो में जरूरत है | कोड का उपयोग आप वेबसाइट,एप,ए आई,डाटा स्ट्रक्चर आदि बनाने के लिए कर सकते हैं |

आप अपनी जरुरत के हिसाब से JAVA,PYTHON,C++, आदि सीख सकते हैं | यह skill सीखने के लिए आप कई websites जैसे codeacademy,uddemy,coursea  आदि या यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते हैं |

Coding सीखें कंप्यूटर पर ?


कोडिंग सीखने के लिए आपको ऑनलाइन कम से कम 3-6 महीने का समय आसानी से लग सकता है |

4-ग्राफ़िक डिजाइनिंग

यह भी बहुत ही बढ़िया skill है जिसकी वर्तमान में बहुत ही अच्छी डिमांड है | ग्राफ़िक डिजाइनिंग का प्रयोग लोगो,लेबल,अवतार,प्रेजेंटेशन आदि बनाने में किया जाता है |
आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग ऑनलाइन FREE में या certificate सहित बहुत अच्छे डिस्काउंट पर सीख सकते हैं जिसमे आपको फोटोएडिटिंग से लेकर लोगो,ग्राफ़िक आदि बनाना सिखाया जायेगा |

इस अद्भुत skill को आप चाहे तो ऑनलाइन 5-6 महीने में सीख सकते हैं |

5-ऑनलाइन एडवरटाइजिंग

यह बहुत ही इनोवेटिव skill है जिस को सीखने में आपको काफी इंटरेस्ट भी आएगा | इसमें आप सीख सकते हैं कि कैसे आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उसकी एडवरटाइजिंग ऑनलाइन व डिजिटल तरीके से कैसे कर सकते हैं,आप इसमें सीख सकते हैं कि ads कैंपेन कैसे शुरू करें,कैसे प्रोडक्ट्स के video और image या banner ads बनाएं आदि | इसे सीखने के लिए आप ऑनलाइन वेब साइट्स जैसे wordstream,google आदि पर एनरोल कर सकते हैं |

इस skill को सीखने में आपको 15 से 20 दिन का समय आसानी से लग सकता है |

नोट-ऑनलाइन एडवरटाइजिंग सीखने का यह बहुत ही बढ़िया मौका है | इस समय आप ऑनलाइन एडवरटाइजिंग जरूर सीखें क्युकी इसे सीख कर आप न केवल अभी बल्कि बाद में भी बहुत पैसे कमा सकते हैं | मै खुद इसे सीख रहा हूँ | 

6-बेसिक एकाउंटिंग

यह skill वैसे तो इतना डिमांड में नहीं है पर फिर भी आपके बहुत ही ज़्यादा काम आ सकता है क्यूंकि अकाउंट की जरुरत आजकल ज़्यादातर क्षेत्रो में पड़ती है | अगर आप बिज़नेस करते हैं या करना चाहते हैं तो आप इस से अपने बिज़नेस में अकाउंट का जिम्मा खुद ही संभाल सकते हैं |

इसको सीखने के लिए आपको सिर्फ यूट्यूब और 11 और 12 की अकाउंट की ncert की किताब की जरुरत है जो कि आपको ncert एप पर FREE में मिल सकती है |

बेसिक एकाउंटिंग आप चाहे तो आसानी से 1-2 महीने में सीख सकते हैं |

7-वेबसाइट डिजाइनिंग

यह भी एक अनोखा skill है जिस की आजकल बहुत ही ज़्यादा डिमांड है | इस में आप वेबसाइट व वेबपेज कैसे डिज़ाइन और ऑपरेट करते है सीख सकते हैं |
यह skill आप ऑनलाइन websites जैसे-coursera,edx आदि से सीख सकते हैं या चाहे तो यूट्यूब पर FREE वीडियोस देख कर भी आप इस skill को सीख सकते हैं |

इस skill को सीखने के लिए आपको 3-6 महीने का समय लग सकता है |

8-डाटा हैंडलिंग या डाटा मैनेजमेंट 

यह skill भी बहुत महत्वपूर्ण है जिस में आप डाटा excel,ms word में कैसे स्टोर और मैनेज करते हैं सीख सकते हैं | यह आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट या यूट्यूब की मदद से FREE में सीख सकते है और फिर डाटा को अच्छे से मैनेज भी कर सकते हैं |

इसे सीखने में आपको लगभग 1-3 महीने लग सकते हैं |

9-टैली 

यह बहुत ही ज़्यादा डिमांडिंग skill है खासकर कि कॉमर्स के रिलेटेड क्षेत्र के लोगों के लिए | आज हर व्यक्ति जो व्यापारी है या हर छात्र जो कि बीकॉम या सीए की तैयारी कर रहा है उसके लिए टैली काफी महत्त्व रखती है |

Tally(टैली) For Accounting(एकाउंटिंग)


आज GST सुविधा लागू होने से टैक्स के काम में पारदर्शिता आ गयी है और ज़्यादातर बिलिंग और GST रिटर्न online ही फाइल होता है जिसमे टैली सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है | अतः यह बहुत ही अच्छा skill है पैसे कमाने के लिए | इसे आप ऑनलाइन यूट्यूब वीडियोस की मदद से आसानी से सीख सकते हैं |

टैली कोर्स को सीखने के लिए आपको लगभग 4-6 महीने का समय लग सकता है |

10-ब्लॉग्गिंग 

ब्लॉग्गिंग एक बेहतरीन जरिया है अपने एक्सपीरियंस को दूसरों से शेयर करने का | अगर आप इसके लिए  डिवोटेड हो तो इस काम के लिए आप अपनी पहचान के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं | इसमें आपको बस अच्छे आर्टिकल्स डालने पड़ते हैं किसी बढ़िया टॉपिक पर और उन्हें पब्लिश करना पड़ता है | इसे  FREE में सीख सकते हैं |




इस skill को सीखने और अच्छे से अप्लाई करने में आपको लगभग 4-5 महीने लग सकते हैं | इसे कंटिन्यू रखना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए इसके लिए आपको बहुत लगन होनी चाहिए |

11-ड्राइंग 

यह skill वैसे तो बचपन में हर किसी को सिखाया जाता है पर बड़े होते-होते कई लोगो का मन ड्राइंग से ऊब भी जाता है | यह बहुत अच्छा तरीका है अपने आप को रिलैक्स रखने का,ऐसा लगता है मनो फिर से बच्चे बन गए हों | इ
स से इनोवेटिव थिंकिंग भी काफी बढ़ती है | आजकल कई लोग स्ट्रेस दूर करने के लिए ड्राइंग पैसे देकर सीख रहे हैं | इस से अच्छा है कि खाली समय में खुद ही इसका प्रैक्टिस किया जाए |

इस skill को आप यूट्यूब पर वीडियोस देख कर बहुत ही आसानी से और FREE में सीख सकते हैं |




तो यह थे कुछ skills जो ना केवल आज बल्कि आगे आने वाले समय में भी आपके बहुत ही काम आने वाले हैं,जिनसे आप कुछ बहुत ही अच्छा सीख सकते हैं | मुझे उम्मीद है कि वाकई में आप इन में से कुछ skill अवश्य सीखेंगे और दुसरो को भी सीखने के लिए प्रेरित करेंगे | 

2 टिप्‍पणियां:

Comment करने से पहले इन बातो पर ध्यान दीजिये-

1-किसी भी कमेंट को 3-4 बार ना दोहराएं
2-गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
3-सवाल डिटेल में पूंछे मै अच्छे से जवाब दे सकूँ
4-कमेंट करते वक़्त कुछ लिंक या एड्स शेयर ना करें
5-ऊपर दिए गए 4 वाक्यों का ख्याल रख कमेंट करें